प्रदेश में मत्स्य बीज विक्रय के लिए दरें निर्धारित
खण्डवा 4 नवम्बर, 2019 - संचालक मत्स्य उद्योग भोपाल ने संपूर्ण मध्यप्रदेश में मत्स्य बीज विक्रय दरों का निर्धारण किया है। यह दर शासकीय एवं अशासकीय क्षेत्र की संस्थाओं पर लागू होगा। सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने बताया कि यदि कहीं पर इन दरों से अधिक पर विक्रय हो रहा है तो उसकी जानकारी अपने क्षेत्र के मत्स्य विभाग के अधिकारियों को दें, जिससे दोषी विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके और मत्स्य पालकों को उचित दर पर मत्स्य बीज मिल सके।
शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार मत्स्य जीरा स्पान मेजर कार्प मिश्रित 1 हजार रूपये प्रति लाख तथा मेजर कार्प कतला 15 सौ रूपये प्रति लाख, मिश्रत फ्राय एवं फिंगरलिंग 25 एमएम तक 125 रूपये प्रति हजार, 26 से 50 एमएम तक 250 रूपये प्रति हजार, 51 से 75 एमएम तक 500 रूपये प्रति हजार, 76 से 100 एमएम तक 12 सौ रूपये प्रति प्रति हजार, 101 से 150 एमएम तक 22 सौ रूपये प्रति हजार, कतला एवं कामन कार्प 25 एमएम तक 3 सौ रूपये प्रति हजार, 26 से 50 एमएम तक 5 सौ रूपये प्रति हजार, 51 से 75 एमएम तक 8 सौ रूपये प्रति हजार, 76से 100 एमएम तक 2 हजार रूपये प्रति हजार, 101 से 150 एमएम तक 3 हजार रूपये प्रति हजार, मांगुर 25 एमएम तक 6 सौ रूपये प्रति हजार, 26 से 50 एमएम तक 1 हजार रूपये प्रति हजार, गंबूसिया 25 एमएम तक 100 रूपये प्रति हजार एवं 25 एमएम से बड़ी 200 रूपये प्रति हजार, पंगशियस 15 से 25 एमएम तक 1 हजार रूपये प्रति हजार, 26 से 50 एमएम तक 2 हजार रूपये प्रति हजार, 51 से 75 एमएम तक 3 हजार रूपये प्रति हजार, 76 से 100 एमएम तक 4 हजार रूपये प्रति हजार, बोनसाई कामनकार्प 3 माह से अधिक की 15 सौ रूपये प्रति हजार की दर निर्धारित की गई है।
No comments:
Post a Comment