AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 4 November 2019

किसान भ्रमित न हो, जिले में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा है उपलब्ध

किसान भ्रमित न हो, जिले में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा है उपलब्ध
अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय की शिकायत कृषि विभाग को करें
उपसंचालक कृषि ने किसानों से की अपील

खण्डवा 4 नवम्बर, 2019 -  जिले में रबी मौसम 2019-20 में उर्वरक वितरण के लक्ष्य के विरूद्ध 15377 मी.टन भंडारण किया जा चुका है। भंडारित उर्वरक का वितरण सहकारी समितियां एवं निजी संस्थाओं के माध्यम से कृषकों को किया जा रहा है। रबी 2019-20 के लिये उर्वरक के अग्रिम भंडारण योजना अंतर्गत बिना ब्याज के सहकारी समितियों से उर्वरक के अग्रिम उठाव हेतु 1 अगस्त से 15 सितंबर 2019 तक उर्वरक का 13220 मी.टन का अग्रिम भंडारण किया गया था, जो कृषकों को वितरित किया जा चुका है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि जिले में यूरिया सहित सभी उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में यूरिया का भंडारण 6871 मी.टन, सुपर फास्फेट 1087 मी.टन, डी.ए.पी. 5078 मी.टन पोटास 779 मी.टन, 12ः32ः16 उर्वरक का 1554 मी.टन तथा अन्य उर्वरकों का भंडारण 15377 मी.टन किया गया है। जिसमें सहकारी समितियों द्वारा एवं निजी संस्थाओं द्वारा 6058 मी.टन कृषकों को वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में कृषकों को उर्वरक के वितरण का कार्य चालू है। 
      उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि डबल लॉक में यूरिया का भंडारण 1509 मी.टन, सहकारी समितियों के पास यूरिया का भंडारण 3059 मी.टन तथा निजी संस्थाओं के पास यूरिया का भंडारण 2000 मी.टन है, जिसका वितरण जारी है। किसानों को उर्वरक की आपूर्ति सुगमता से हो सके इसके लिये कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा कृषि विभाग के मैदानी अमले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ड्यूटी सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों पर निरिक्षण, पर्यवेक्षण एवं उर्वरक के क्रय विक्रय पर नजर रखने के लिए लगायी गई है। इसके अलावा जिले में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति किये जाने के लिए किसान को दिए गए उर्वरक का इन्द्राज कृषक की ऋण पुस्तिका में सील व हस्ताक्षर सहित करने के निर्देश सहकारी समितियों एवं विपणन संघ को दिये गये हैं।
उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में सोमवार दिनांक 4 नवम्बर को चंबल फर्टीलाईजर कंपनी के रेक लगने वाली है जिससे उर्वरक यूरिया 750 मी.टन जिले को उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा जी.एस.एफ.सी. कंपनी की रेक 1954 मी.टन की शीघ्र ही लगने वाली है। जिले मंे डबल लॉक केंद्रों, सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओं में यूरिया, डी.ए.पी. एवं अन्य उर्वरक की कमी नहीं है तथा जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। श्री गुप्ता ने बताया कि उर्वरक वितरण केेंद्रों का निरंतर भ्रमण करके अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने की कोई घटना जानकारी में आए तो उसकी सूचना तुरंत उप संचालक कृषि अथवा क्षेत्र के कृषि अधिकारियों को अवश्य दें, ताकि संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।  

No comments:

Post a Comment