AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 9 November 2019

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों से की शांति की अपील

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों से की शांति की अपील 

खण्डवा 09 नवम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. षिवदयाल सिंह ने जिले के नागरिकों से आपसी सद्भाव व शांति की अपील की है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि खण्डवा जिले में त्यौहारों को आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ मनाने की हमेषा से परम्परा रही है, इसी परम्परा को कायम रखते हुए सभी त्यौहार शांति व सद्भाव से मनाएं। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरंतर सक्रिय और सजग रहकर काम करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाहों से सावधान करें। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने जारी अपील में कहा है कि खण्डवा जिला हम सभी का है, यहां का विकास प्रभावित न हो, आम जन-जीवन सामान्य रहे, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और शांति भंग करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। 

No comments:

Post a Comment