जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 5 नवम्बर, 2019 - आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मिलाद उन नबी व गुरूनानक जयंती पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में महापौर श्री सुभाष कोठारी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि धार्मिक पर्वो के दौरान आयोजक सुनिश्चित करें कि चल समारोह व अन्य आयोजन निर्धारित समय से प्रारंभ हो तथा जुलूस निर्धारित मार्गो से होकर ही गुजरे। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये कि जुलूस के कारण यातायात बाधित न हो।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मिलाद उन नबी व गुरूनानक जयंती के अवसर पर आयोजित चल समारोह के आयोजन से पूर्व मार्गो की साफ सफाई तथा मार्ग में टेंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्री कोठारी ने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य मिलजुलकर प्रयास करे कि शहर में सभी त्यौहार परम्परागत शांति व सद्भाव के साथ मनाये जायें तथा खण्डवा हमेशा की तरह शांति का टापू बना रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने कहा कि पर्वे के दौरान आयोजक ध्यान रखे कि साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने कहा कि जुलूस व चल समारोह के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले विवादास्पद नारे न लगाये जायें यह भी आयोजक सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में बताया गया कि मिलाद उन नबी का जुलूस 10 नवम्बर को आयोजित होगा। गुरूनानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन 9 नवम्बर को होगा। सिख समाज द्वारा गुरूनानक जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर 7 नवम्बर को वाहन रैली आयोजित की जायेगी। आगामी 12 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लंगर का आयोजन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment