बगैर लायसेंस के बस संचालित करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
खण्डवा 5 नवम्बर, 2019 - ओंकारेश्वर में कार्तिक मेला एवं पंचकोशी यात्रा का आयोजन 7 नवम्बर से 17 नवम्बर के बीच होगा। इस अवधि में यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने वाहन स्वामियों को निर्देश दिए कि वे इस मार्ग पर संचालित अपनी यात्री बसों में ओव्हरलोडिंग नहीं करें तथा यात्रियों से निर्धारित किराया ही लिया जाये। वाहन के सभी वैध दस्तावेज साथ में रखें तथा बगैर परमिट वाहन का संचालन न करें। उन्होंने सभी वाहन संचालको से कहा कि वे परिवहन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर विधिवत परमिट प्राप्त करें, इसके बाद ही बसों का संचालन करें। उन्होंने कहा कि चेंकिग के दौरान अनियमिताएं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment