मिलाद उन-नबी जुलूस के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
खण्डवा 8 नवम्बर, 2019 - आगामी 10 नवम्बर को मिलाद उन-नबी पर्व पर खण्डवा शहर के घासपुरा, पड़ावा, गणेश तलाई, छीपा कॉलोनी, सिंघाड तलाई व खानशाहवली से छोटे-छोटे समूह में जुलूस आयोजित होगे, जो कि इमलीपुरा पहुंचकर मुख्य जुलूस में शामिल हो जायेंगे। इसके बाद ये मुख्य जुलूस रेल्वे स्टेशन तिराहा, केवलराम चौराहा, बाम्बे बाजार, घण्टाघर, नगर निगम, जलेबी चौक, शेर तिराहा, शिवाजी चौक होते हुए वापस इमलीपुरा में सम्पन्न होगा। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तैनात किया गया है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश जैन ने बताया कि जुलूस के अगले हिस्से में नायब तहसीलदार श्री नितिन चौहान, रामलाल पगारे व श्री कुणाल अवस्या तैनात रहेंगे। जबकि जुलूस के मध्य भाग के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव को तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस कन्ट्रोल रूम में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय व नगर पुलिस अधीक्षक मिलाद उन-नबी के जुलूस के साथ रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment