शिक्षा विभाग के पेंशनर्स के लिए 13 व 14 नवम्बर को शिविर इंदौर में
खण्डवा 8 नवम्बर, 2019 - संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने विशेष पहल करते हुए शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों व सेवानिवृत्ति के पश्चात के अन्य लंबित भुगतानों के प्रकरणों के निराकरण के लिए संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि खण्डवा के साथ साथ , बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन जिलों के शिक्षा विभाग के पेंशनर्स के प्रकरणों के निराकरण के लिए ये शिविर 13 व 14 नवम्बर को इंदौर में आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा तथा संभागीय पेंशन अधिकारी व उनके विभागीय दल भी उपस्थित रहेंगे तथा पेंशनर्स के लंबित भुगतानों के निराकरण की कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे शिक्षा विभाग के जिले के सभी लंबित पेंशनरों की सूचीबद्ध करके उनमें संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करायें। इंदौर में आयोजित होने वाले इन पेंशन निराकरण शिविरों में जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के सभी लंबित पेंशन प्रकरणों को लेकर स्वयं उपस्थित रहेंगे, ताकि उनका निराकरण किया जा सके।
No comments:
Post a Comment