AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 2 October 2019

गांधी जयंती पर खुटलाकलां में अस्पृश्यता निवारण व सद्भावना शिविर सम्पन्न

गांधी जयंती पर खुटलाकलां में अस्पृश्यता निवारण व सद्भावना शिविर सम्पन्न 

खण्डवा 2 अक्टूबर, 2019 - गांधी जयंती के अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर बुधवार को पुनासा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खुटलाकलां में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता श्री कुंदन मालवीय तथा मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष पुनासा श्रीमती गंुजाबाई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी, सहायक संचालक श्री नीरज पाराशर सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सद्भावना शिविर में विधायक श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा छुआछूत की भावना का विरोध किया, इसलिए उनके जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्ष अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर आयोजित किया जाता है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से समाज के किसी भी वर्ग से छुआछूत न करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सहभोज भी आयोजित किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री रघुवंशी ने इस दौरान अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। 

No comments:

Post a Comment