AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 3 October 2019

बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक मिलन कार्यक्रम आज

बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक मिलन कार्यक्रम आज 

खण्डवा 3 अक्टूबर, 2019 -  बैंक ऑफ इंडिया खंडवा अंचल ने , गौरीकुंज सभागृह में ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम 4 एवं 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालय मुम्बई के महाप्रबंधक पी.के.दाश ने इस कार्यक्रम में नागरिकों से उपस्थित रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को डिजिटल भुगतान को प्रोत्सााहित करने तथा ग्राहक तक पहुंचने की पहल सहित वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों  को पूरा करने के लिए भी आयोजित किया गया है। इस ग्राहक मिलन कार्यक्रम का यह लक्ष्य यह है कि अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने की क्षमता व इच्छा को पुनः प्रतिपादित किया जाए। श्री दास ने बताया कि विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल ूूूण्अपकलंसंोीउपण्बवण्पद पर आवेदन कर अपनी सपनों को उड़ान दे सकते है। महाप्रबंधक पी.के.दाश ने बताया कि इस कार्यक्रम में एन.बी.एफ.सी, एम.एफ.आई, एस.एच.जी, एम.एस.एम.ई, मुद्रा, रिटेल तथा कृषि संबंधी व्यामपारियों की सक्रिय एवं उत्साही भागीदारी रहेगी। 

No comments:

Post a Comment