आनंद नगर फीडर के क्षेत्र में 17 अक्टूबर को विद्युत प्रदाय बाधित होगा
खण्डवा 15 अक्टूबर, 2019 - पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता विद्युत संधारण ने बताया कि विद्युत लाइनों में पोस्ट मानसून मेंटनेंस के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय कुछ समय के लिए बाधित होता है। इसी क्रम में खण्डवा शहर के आनंद नगर फीडर से जुड़े क्षेत्र में 17 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा। जिन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बाधित होगा उनमें पॉलिटेक्निक कॉलेज, बी.एड. कॉलेज, आई.टी.आई., रेल्वे कॉलोनी, बेडेकर कॉलोनी, सुभाष नगर, एकता नगर व आसपास के क्षेत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment