Wednesday, 18 September 2019

ग्रामीणों के नामांतरण, सीमांकन व बटवारे के आवेदनों का करें त्वरित निराकरण - प्रभारी मंत्री श्री सिलावट

ग्रामीणों के नामांतरण, सीमांकन व बटवारे के आवेदनों का करें त्वरित निराकरण - प्रभारी मंत्री श्री सिलावट
‘आपकी सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 



खण्डवा 18 सितम्बर, 2019 - प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट बुधवार को ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह के साथ बस से खालवा पहुंचे। खालवा में कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी एक माह में खालवा तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों के नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, बटांकन जैसे लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया जाये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान कहा कि अगले दिनों में अधिकारी अपने चेम्बरों को छोड़कर क्षेत्र का दौरा करें तथा ग्रामीणों व किसानों की समस्याओं का निराकरण करें। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री विजय शाह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। 
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने खालवा में संबोधित करते हुए कहा कि अतिवर्षा के कारण उत्पन्न प्राकृतिक आपदा से पीडि़त किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के अनुसार हरसंभव राहत दिलाई जाये। इसके लिए पटवारी, तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक एक-एक खेत का सर्वे करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने का जो एतिहासिक कार्य किया है उससे किसानों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों को दी जाने वाली पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 रू. करने के आदेश जारी किए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर 51 हजार रू. की गई है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली के बिल अत्यधिक आने के कारण कई ग्रामीण परेशान है, अतः बिजली बिलों की जांच कर वास्तविक खपत अनुसार बिजली के बिल जारी किए जायें। 
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आदिवासियों को साहूकारों के कर्जो से मुक्ति दिलाने के संबंध में एतिहासिक निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के लाखों आदिवासी परिवारों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि खालवा की कृषि उपज मण्डी परिसर का विस्तार किया जायेगा, यथाशीघ्र इस संबंध में आदेश जारी होगा। उन्होंने अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान आगामी 2 दिवस की समय सीमा में कराने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ को दिए। 
इन्हें दी गई सहायता
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खालवा निवासी कुसुम बाई पत्नी अमर सिंह को संबल योजना के तहत 2 लाख रू. की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इसके अलावा इसी योजना के तहत संजय शंकरलाल को 4 लाख रू. की राहत राशि का चेक दिया गया। कार्यक्रम में सावित्री पत्नि परिश्रम को 2 लाख रू., रामकली बाई पत्नि मेहताप को भी 2 लाख रू. का चेक प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने प्रदान किया। इसके कु. अर्चिता, कु. नमामि व कु. संध्या को निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिलें वितरित की गई।

No comments:

Post a Comment