Wednesday, 18 September 2019

प्रभारी मंत्री ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रू. की मदद दिलाने के दिए निर्देश

प्रभारी मंत्री ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रू. की मदद दिलाने के दिए निर्देश

खण्डवा 18 सितम्बर, 2019 - प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट बुधवार को ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत खालवा पहुंचे। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ग्राम सुन्दरदेव के ग्रामीण रामदास पिता गन्नू आदिवासी उम्र 32 वर्ष की मृत्यु की खबर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट को मिली तो वे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा पहुंचे और मृतक के परिजनों से भेंट कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 50 हजार रू. की आर्थिक मदद आज ही दिलाने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन सिंह को दिए। साथ ही प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मृतक की अत्येष्ठि के लिए हरसंभव मदद करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत के सचिव को दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मृतक के पार्थिव शरीर के साथ परिजनों को खालवा से सुन्दरदेव तक पहुंचाने की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री विजय शाह, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कांग्रेस नेता श्री परमजीत सिंह नारंग सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।   

No comments:

Post a Comment