फसल क्षति का आज जायजा लेंगे कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ व अपर कलेक्टर
खण्डवा 18 सितम्बर, 2019 - जिले में अतिवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। फसल क्षति जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह व अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन के नेतृत्व में तीन अलग अलग दल बनाए गए है। इन दलों में राजस्व व कृषि विभाग के अमले को शामिल किया गया है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल गुरूवार को पुनासा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा करेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल गुरूवार को खैगांव, मूंदी, परसूद माल, जलवा बुर्जुग, देवलामाफी, खुटलाकलां, अटूटखास, सुलगावं, रिछफल, दौलतपुरा, धमनगांव, बांगरदा ग्रामों का दौरा करेंगी।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिले के राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने - अपने क्षेत्र में हुई फसल क्षति के संबंध में विस्तृत सर्वे गांव गांव में करायें और सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रभावित किसान सर्वे से छूट न जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि सभी पीडि़त किसानों को उनकी पात्रतानुसार फसल क्षति की राहत दिलाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने अगले 2-3 दिनों में सभी ग्रामीण में किए गए सर्वे की रिपोर्ट भेजने के निर्देश उपसंचालक कृषि तथा सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए है कि किसी भी पटवारी, कोट्वार, सचिव ग्राम पंचायत, कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम रोजगार सहायक का कोई भी अवकाश स्वीकृत न किया जाये। विशेष परिस्थिति होने पर इनके अवकाश कलेक्टर द्वारा स्वीकृत किए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment