भू-अभिलेख की नवीन दरें लागू
खण्डवा 11 सितम्बर, 2019 - राज्य शासन द्वारा द्वारा भू-अभिलेख प्रतिलिपि के लिए नवीन दरें लागू की गई है। नवीन दरें भू-अभिलेख की प्रतिलिपि की नवीन दर - खसरा की प्रतिलिपि, बी 1 की प्रतिलिपि, नक्षा की प्रतिलिपि, खातावार खसरा की प्रतिलिपि का प्रथम पृष्ठ की दर 30 रूपये प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपये निर्धारित की गई है। निःषुल्क आवेदन कर नवीन दर पर नकल प्राप्त कर सकते है। नागरिक, भू-अभिलेख की डिजीटल हस्ताक्षरित प्रतिलिपि वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in से ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है। नागरिक स्वयं इस वेबसाईट पर यूजर के तौर रजिस्टर करे। सेवा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन केडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, न्च्प् द्वारा करे। भुगतान के 30 मिनिट पष्चात डिजीटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख प्रतिलिपि प्राप्त करे।
No comments:
Post a Comment