Wednesday, 11 September 2019

नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर को

नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर को

खण्डवा 11 सितम्बर, 2019 - नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर 2019 को किया जावेगा।  इस नेशनल लोक अदालत के लिए न्यायालयीन प्रकरणों को श्रेणीवार चिन्हित करने की कार्यवाही प्रचलित है। साथ ही प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में न्यायालयों में रखे जाने वाले लम्बित प्रकरणों में आपसी सुलह और समझोते के आधार पर निराकरण करने की पहल जारी है। जिसमें आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले शामिल हैं। इसके अलावा मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर व बिल संबंधी केवल शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा संबंधी मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण जो सिर्फ जिला व उच्च न्यायालयों में लंबित है तथा दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण है। इसके अलावा प्रीलिटिगेशन के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर व बिल संबंधी सिर्फ शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं। आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आपकी सुलह और समझोता के आधार पर प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए पक्षकारगण अपने प्रकरण नेशनल लोक अदालत से निराकृत कराने के लिए संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment