क्षतिग्रस्त सड़कों और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों की स्थिति देखें राजस्व अधिकारी - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
खण्डवा 14 सितम्बर, 2019 - सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के ग्रामों का दौरा करें और ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दें। सड़क निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास निगम से संबंधित अधिकारी भी अपने अपने क्षेत्र की सड़कों की रिपेयरिंग के लिए प्रस्ताव तैयार करायें, ताकि वर्षा के तत्काल बाद सड़क रिपेयरिंग का काम प्रारंभ हो सके। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में निर्देश दिए कि सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के जिला अधिकारियों को शामिल करते हुए एक वॉटसअप ग्रुप बनाया जाये, जिसमें समाचार पत्रों में वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों से संबंधित खबरें भी पोस्ट की जाये, ताकि संबंधित अधिकारी उन्हें देखकर सड़क संबंधी समस्याओं का निराकरण कर सकें।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री आर.के. शर्मा को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह में अपने क्षेत्र की सड़कों का दौरा कर सड़कों की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सिविल अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण करें तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सही करायें। उन्होंने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अस्पतालों का मूल्यांकन जिन बिन्दुओं के आधार पर होता है उन्हें ध्यान में रखते हुए एसडीएम अस्पतालों का निरीक्षण करें तथा अस्पतालों में जो असुविधाएं सामने आए उनके निराकरण के लिए प्रस्ताव भेजे ताकि सीएसआर फण्ड से उन असुविधाओं को दूर किया जा सके।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों व सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्र में वर्षा से हुई फसल नुकसानी की जानकारी मिलते ही तत्काल सर्वे करायें तथा यदि फसल नुकसानी की क्षतिपूर्ति फसल बीमा योजना से दिलाई जा सकती है, तो उसका प्रस्ताव तैयार कर बीमा कम्पनी को भिजवाया जाये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में अतिवर्षा के कारण भवनों को हुई क्षति के संबंध में राहत के प्रकरण राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत तैयार कर प्राकृतिक आपदा से पीडि़त ग्रामीणों को राहत दिलाई जाये।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में काफी समय से लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने मोबाइल में सीएम हेल्पलाइन एप डाउनलोड करे और अपने मोबाइल के माध्यम से भी शिकायतांे की मॉनिटरिंग करते रहंे। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर अपने न्यायालयों की जानकारी अद्यतन करते रहे। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा कर अधीनस्थ कार्यालयों व राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करते रहने तथा अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों के न्यायालय में भी समय समय पर निरीक्षण करे और उन्हें त्वरित गति से राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के लिए कहा।
No comments:
Post a Comment