AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 13 September 2019

मतदाता घर बैठे कर सकते हैं मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन

मतदाता घर बैठे कर सकते हैं मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन
‘वोटर हेल्पलाइन‘ एप को डाउनलोड कर मोबाइल से ही ली जा सकती है जानकारी

खण्डवा 13 सितम्बर, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 100 प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत नामावली में अपने नाम का सत्यापन ईपिक नम्बर की सहायता से आसानी से कर सकते हे। एनव्हीएसपी वेबसाइट से करने के लिए मतदाता को अपने मोबाइल नम्बर या ईपिक नम्बर के साथ दअेचण्पद पर लॉगिन करके अपना नाम , जन्म दिनांक, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता , फोटो सत्यापित कर सकते है। मतदाता इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से भी अपना सत्यापन का यह कार्य कर सकते है। इसके लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करना होगा। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम सर्च कर, अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग संबंधी का प्रकार, पता फोटो सत्यापित कर सकते है। जानकारी सही होने पर सत्यापित करें। सत्यापन उपरांत आयोग द्वारा पी.डी.एफ. फॉर्मेट में आपको एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा मतदाता बी.एल.ओ. के माध्यम से भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है। आगामी 15 अक्टूबर तक बी.एल.ओ. आपके घर पर आकर सत्यापन करेगा। त्रुटि होने की स्थिति में आपका संशोधन फार्म भरेगा। 

No comments:

Post a Comment