सुन्दरदेव में बाढ़ पीडि़तों की मदद की कॉमन सर्विस सेंटर की टीम ने
खण्डवा 2 अगस्त, 2019 - आदिवासी विकासखण्ड खालवा में गत दिनों हुई अति वर्षा के कारण ग्राम सुन्दरदेव के अनेकों परिवार प्रभावित हुए है। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक श्री सुरजीत राय ने बताया कि सीएससी टीम की अनोखी पहल के अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से बाढ़ से प्रभावित जिन परिवारो के मूल दस्तावेज जैसे आधार कार्ड ,परिचय पत्र ,समग्र आईडी, खाद्यान्न पर्ची, बैंक पासबुक, जमीन के दस्तावेज बाढ़ में बह गए है सीएससी टीम द्वारा आगामी एक माह में ग्रामीणों की मदद से उन दस्तावेजों को पुनः तैयार कराकर संबंधित को उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि दस्तावेजों के अभाव में उन्हें परेशान न होना पड़े और दस्तावेज बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े।
कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक श्री सुरजीत राय ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए खण्डवा के कॉमन सर्विस सेंटर, भारत सरकार की टीम द्वारा एक अनूठी पहल की गई। जिले के सभी ग्राम पंचायतों के कॉमन सर्विस सेंटर के संचालको द्वारा कार्य योजना तैयार गई। इसके बाद सीएससी टीम द्वारा सुंदर देव वन ग्राम पहुंचकर डोर टू डोर सर्वे किया गया कि किस परिवार को कितनी वास्तविक क्षति हुई है और उस परिवार की मूलभूत आवश्यकता क्या है। पीडि़त परिवारों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने मिलकर 2 दिन में वित्तीय मदद के साथ साथ छोटे बच्चों के लिए नए कपड़े ,महिलाओं के लिए साडि़यां, युवाओं के लिए शर्ट पैंट, साथ ही अन्नदान के रूप में गेहूं चावल, दाल एकत्र किए और गांव के 70 परिवारों को दैनिक उपयोग और भोजन बनाने 70 बर्तनों के सेट बाटे गए, स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी , बुजुर्गों के लिए उनकी पारंपरिक वेशभूषा धोती, बनियान और गमझे , महिलाओं को साडि़यां , छोटे बच्चों को नए कपड़े , युवाओं को पैंट शर्ट, परिवारों को कंबल बांटे गए।
समाजसेवी संगठन भी कर रहे है बाढ़ पीडि़तों की मदद
जनपद खालवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश टेमने ने बताया कि खालवा क्षेत्र के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए अनेक दानदाता भी आगे आए है। उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर वालो ने आज लगभग 400 साडि़यां ,300 कम्बल ,बर्तन सेट ,धोती कुर्ता ,बच्चों के कपड़े ,स्टेशनरी ,अनाज 5 क्विंटल ,दाल 50 किलो वितरित की गई। इसके अलावा अन्य दानदाताओं ने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए जूते चप्पल, साड़ीया ,कपड़े ,प्लास्टिक शीट ,खाद्य सामग्री वितरित की है। इसके अलावा आशापुर और हरसूद के दानदाताओ द्वारा लगभग 40 किलो दाल ,200 किलो आटा ,साड़ी ,पेंट शर्ट ,बच्चों के कपड़े ,बिस्किट आदि सामग्री भी सुन्दरदेव में बाढ़ पीडि़तों को बांटी गई।
No comments:
Post a Comment