Tuesday, 6 August 2019

इंदौर-इच्छापुर रोड की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें

इंदौर-इच्छापुर रोड की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें
फोरलेन रोड की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण कर निर्माण शुरू किया जाये
 संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने इंदौर में आयोजित बैठक मंें दिए निर्देश

खण्डवा 6 अगस्त, 2019 - इंदौर-इच्छापुर रोड की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा। इस रोड के लिये प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण कर निर्माण शुरू किया जायेगा। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने सोमवार को इंदौर में नेशनल हाइवे प्राधिकरण तथा मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में उक्त कार्यों के संबंध में चर्चा की। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये कि फोरलेन के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के पहले इस सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये, जिससे कि वाहन चालकों और यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।
      बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने इंदौर-इच्छापुर रोड के संबंध में प्रस्तावित परियोजना के बारे में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा। इस संबंध में चर्चा के लिये जल्दी ही संबंधित जिलों के कलेक्टर और एसडीओ की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने फोरलेन रोड की सभी औपचारिकताएं जल्दी पूरी करने के निर्देश दिये। बताया गया कि विभिन्न  चरण में इंदौर से बोरगांव तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि बोरगांव से इच्छापुर तक भी फोरलेन का प्रस्ताव तैयार किया जाये, इसमें बुरहानपुर बायपास होते हुए कार्य प्रस्तावित किये जायें। सबसे पहले भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये गये।

No comments:

Post a Comment