Tuesday, 6 August 2019

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. साधौ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में होंगी मुख्य अतिथि

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. साधौ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में होंगी मुख्य अतिथि

खण्डवा 06 अगस्त, 2019 - स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाईन्स ग्राउण्ड में किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ होंगी।  मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा परेड की सलामी ली जाएगी। मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश का वाचन करेंगी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी प्रदर्शन भी प्रस्तुत किए जाएंगें। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरूस्कार वितरण भी किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment