AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 August 2019

आयुष्मान योजना की मदद से राजकुमार स्वस्थ्य होकर फिर से चलाने लगा है ऑटो

खुशियों की दास्तां

आयुष्मान योजना की मदद से राजकुमार स्वस्थ्य होकर फिर से चलाने लगा है ऑटो

खण्डवा 3 अगस्त, 2019 - गरीब परिवारों का उच्च स्तरीय निजी व शासकीय चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क उपचार कराने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत मिली निःशुल्क उपचार की सुविधा की मदद से खण्डवा की नर्मदापुरम कॉलोनी निवासी राजकुमार पिता षिवप्रसाद जो कि गत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल होने से बिस्तर पर आ गए थे तथा चल फिर भी नही पाते थे, अब वापस स्वस्थ्य होकर अपना ऑटो रिक्शा चलाने लगे हैं। 
राजकुमार बताते है कि एक सड़क दुर्घटना में उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी तथा उसके उपचार के लिए चिकित्सकों ने लगभग 1 लाख रू. का खर्चा बताया था। ऑटो चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले राजकुमार के लिए एक लाख रू. का खर्चा वहन करना लगभग असंभव सा था। राजकुमार ने इलाज के लिए महाराष्ट्र के जलगांव में एक निजी अस्पताल में सम्पर्क किया तो वहां भी  चिकित्सकों ने उनको तत्काल ऑपरेषन कराने की सलाह दी तथा इस ऑपरेशन पर करीब 90 हजार ़रूपये का खर्चा होने की संभावना बताई। आखिर में निराश होकर राजकुमार जब जिला अस्पताल खण्डवा गया तो वहां उसे आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी मिली। उसने अपना पंजीयन इस योजना में कराया तो उसे आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड मिल गया। इस गोल्डन कार्ड को लेकर राजकुमार पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल पहुंचा, जहां उसका सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद राजकुमार बिल्कुल स्वस्थ होकर घर आ गया। अब वह फिर से अपना ऑटोरिक्शा चलाने लगा है। राजकुमार कहता है कि आयुष्मान योजना में सही समय पर मिली मदद से आज वह अपने परिवार का अच्छी तरह पालन पोषण कर पा रहा है।

No comments:

Post a Comment