AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 August 2019

प्रमुख सचिव श्री राव ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव श्री राव ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण

खण्डवा 3 अगस्त, 2019 - प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री हरिरंजन राव ने शनिवार को शासकीय एस.एन. कॉलेज पहुंचकर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विभागों में जाकर प्राध्यापकों व अन्य स्टॉफ से चर्चा कर महाविद्यालय की आवश्यकताओं व समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय में रिक्त पद व भरे पदों की जानकारी प्राचार्य से ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन स्तर से एस.एन. कॉलेज में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हर संभव मदद दिलाई जायेगी। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment