AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 August 2019

निर्माण कार्यो की गति बढ़ायें और शासकीय योजनाओं में प्रगति लायें

निर्माण कार्यो की गति बढ़ायें और शासकीय योजनाओं में प्रगति लायें
प्रभारी सचिव श्री राव ने अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यो की समीक्षा की

खण्डवा 3 अगस्त, 2019 - सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लायें तथा विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो की गति बढ़ायें। यह निर्देश प्रदेश के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग एवं खण्डवा जिले के प्रभारी सचिव श्री हरिरंजन राव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की विस्तार से समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने जिले में खाद बीज की उपलब्धता तथा अब तक हुई वर्षा तथा फसलों की स्थिति की जानकारी भी ली। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इस दौरान बताया कि फसल ऋ़ण माफी योजना के तहत 18292 किसानों को किसान सम्मान पत्र वितरित किए जा चुके है। साथ ही 24398 किसानों को इस योजना के तहत नोड्यूज प्रमाण पत्र दिए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में खाद बीज का पर्याप्त भण्डारण है। बैठक में प्रभारी सचिव श्री राव ने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से भर्ती कराने एवं उनका समय समय पर फोलोअप करने के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्हें बताया गया कि जिले में कुल 5561 हेण्डपम्प चालू स्थिति में है। 
प्रभारी सचिव श्री राव ने स्कूलों में विद्यार्थियों को गणवेश वितरण व साइकिल वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में जिले के परीक्षा परिणाम की जानकारी भी ली। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने इस दौरान बताया कि इस शिक्षा सत्र में अब तक 4838 साइकिलें वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय खालवा का भवन अत्यंत पुराना है, इसके लिए नए भवन की आवश्यकता है। इस विद्यालय में लगभग 600 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। बैठक में प्रभारी सचिव श्री राव ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से शासकीय चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक रूप से करायें, इसके साथ ही विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण भी कराया जायें। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को चश्मा लगाए जाने की आवश्यकता है उन्हें चश्में प्रदान भी किए जायें। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने प्रभारी सचिव को बताया कि मेडिकल कॉलेज को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय परिसर में अस्पताल का नया भवन बन रहा है, लेकिन उसके निर्माण की गति काफी धीमी है। इसका निर्माण कार्य पूर्ण न होने से काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने शासन स्तर से प्रयास करने की आवश्यकता बताई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जिले में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नदी पुनर्जीवन का कार्यक्रम संचालित है। इसके तहत खण्डवा, छैगांवमाखन व पुनासा विकासखण्डों से होकर गुजरने वाली कावेरी नदी तथा खालवा विकासखण्ड की रूपारेल नदी को लिया गया है तथा दोनों नदियों के मार्ग में अनेकों जलग्रहण संरचनाएं निर्मित की गई है, ताकि वर्षा का पानी रूके और नदियों में जलप्रवाह वर्षभर बना रहे। उन्होंने बताया कि खण्डवा जिला वर्ष 2018 में खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुका है।

No comments:

Post a Comment