आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को ई-दक्ष केन्द्र में दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
खण्डवा 2 अगस्त, 2019 - आई.एफ.एम.आई.एस. के विभिन्न मॉड्यूल के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो का ई गर्वनेस ई-दक्ष केन्द्र में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक कोषालय से जुड़े आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखापालों को प्रशिक्षण दिया गया। सिस्टम मैनेजर श्री प्रफुल्ल मण्डलोई ने आई.एफ.एम.आई.एस. मॉड्यूल के संबध में आहरण संवितरण अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोषालयों से समस्त कार्य अब ऑनलाइन ही किया जा रहा है, इसमें आने वाली परेशारियों को दूर करने के लिये इस प्रकार के प्रशिक्षण उपयोगी साबित हो रहे हैं।
सिस्टम मैनेजर श्री मण्डलोई द्वारा आई.एफ.एम.आई.एस. विभिन्न मॉड्यूल के तहत आहरण संवितरण अधिकारियों को वेतन निर्धारण, सातवे वेतन मान के एरियर, डी ए एरियर के साथ साथ छठवे वेतन मान के एरियर एवं अन्य स्वत्वों के भुगतान के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान आहरण अधिकारियों से अनुरोध किया गया वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को आकस्मिक एवं अर्जित अवकाश ऑनलाइन करावें। अवकाश आदि की प्रविष्टि ऑन लाइन करने से कई परेशानियों का हल स्वतः हो जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान ऑन लाइन यात्रा देयकों का प्रस्तुतीकरण एवं उन्हें स्वीकृत करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही आहरण अधिकारियों द्वारा उन्हें आ रही कठिनाईयों का भी निराकरण प्रशिक्षण के दौरान किया गया।
No comments:
Post a Comment