फसल ऋण माफी योजना के फार्म भरवाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले
खण्डवा 21 जनवरी, 2019 - जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों के ऋण माफी संबंधी आवेदन भरवाकर जमा कराने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाये। सभी एसडीएम यह कार्य अपने अपने क्षेत्र में अपने मार्गदर्शन में शीघ्रता से कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों से करवायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि खण्डवा में पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ किया जाना है, इसके लिए शासकीय भवन की उपलब्धता तलाश कर भवन चिन्हित किया जाये। उन्होंने जिला एमसीसी कार्यालय के लिए भी शासकीय भवन चिन्हित करने के निर्देश एसडीएम खण्डवा को दिए।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में उपसंचालक सामाजिक न्याय को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए भी कहा। साथ ही निराश्रित व गरीब पेंशनरों के बैंक खातो को आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर से जोड़ने तथा इन पेंशनरों के फोटो अपडेट करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर पात्र कन्याओं के विवाह कराने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों व कार्यालयों में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण करने एवं स्कूली विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment