Thursday, 1 November 2018

एम.सी.एम.सी. सदस्यों व टी.वी. अवलोकन दलों का प्रषिक्षण सम्पन्न

एम.सी.एम.सी. सदस्यों व टी.वी. अवलोकन दलों का प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 01 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के दौरान टेलिविजन एवं अखबारों में प्रसारित समाचारों में से पेड न्यूज चिन्हित करने के लिए अलग-अलग दल गठित किए गए है। जिले में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित पेड न्यूज व राजनीतिक विज्ञापनों की मॉनिटरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए अधिकारी कर्मचारियों के दल गठित हो चुके है। ये दल समाचार पत्रों का अध्ययन कर एवं टेलिविजन पर प्रसारित कार्यक्रमों पर सतत नजर रख रहे है। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित पेड न्यूज व राजनीतिक विज्ञापनों की मॉनिटरिंग के लिए तैनात अधिकारी कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रषिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रषिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र व अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने भी मौजूद थे। 
      अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि टी.वी. अवलोकन दल न्यूज चैनल पर प्रसारित समाचारों व राजनीतिक विज्ञापनों को नियमित रूप से देखें तथा जो संदेहास्पद पेड न्यूज देखने में आयें उसे रिकार्ड करें तथा जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. के ध्यान में लाये। यह प्रषिक्षण विधानसभा निर्वाचन के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं प्राध्यापक डॉ. अविनाष दुबे ने पॉवर पाईंट प्रजेन्टेंषन के माध्यम से दिया। उन्होंने अपने प्रजेन्टेंषन में पेड न्यूज की बारीकियां विस्तार से समझायी। 

No comments:

Post a Comment