स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों की वॉल पेंटिग प्रतियोगिता सम्पन्न
खण्डवा 14 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को बाल दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न शासकीय स्कूलों व कॉलेजों की दीवार पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता में स्कूलों व कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह से भाग लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय की दीवार पर सेंट जोसफ, उत्कृष्ट विद्यालय, सोफिया कान्वेंट स्कूल, एम.एल.बी. स्कूल, स्कॉलर डेन स्कूल एवं सेंट पॉल के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधी वॉल पेटिंग कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इसके तरह मोतीलाल नेहरू स्कूल की दीवाल पर छीपा कॉलोनी स्कूल, नेहरू स्कूल, हॉली स्प्रिट स्कूल, अरविंद कुमार, सुन्दरबाई गुप्ता एवं गणेष नगर स्कूल के विद्यार्थियों ने, नगर निगम जोन कार्यालय की दीवार पर सेंट जोसेफ, पूनमचंद स्कूल, लॉ कॉलेज, शासकीय कॉलेज हरसूद के विद्यार्थियों ने , अस्पताल की दीवार पर सेंट जोसफ, हजरा मेमेरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने, जी.डी.सी. कॉलेज की दीवार पर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, जनजाति विभाग, जी.डी.सी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने, डाईट कॉलेज की दीवार पर एस.एन.कॉलेज , बी.एड. कॉलेज, सेंट जोसफ, भण्डारी पब्लिक स्कूल, आनंद नगर स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने तथा कमला नेहरू की दीवार पर स्कूल छात्राओं के साथ आम नागरिकों ने वॉल पेटिंग कर मतदाताओं को अगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment