Wednesday, 14 November 2018

नाम निर्देषन वापस लेने के बाद कुल 29 अभ्यार्थी मैदान में

नाम निर्देषन वापस लेने के बाद कुल 29 अभ्यार्थी मैदान में  

खण्डवा 14 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद अब 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र में कुल 6, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में कुल 8, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 व पंधाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 8 अभ्यार्थी मैदान में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देषन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख तक कुल 42 अभ्यार्थियों ने अपने फार्म जमा किए थे। इसके बाद नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा के दौरान 4 अभ्यार्थियों के नाम निर्देषन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त हो जाने के कारण कुल 38 अभ्यार्थी शेष रह गए थे। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने अपने नाम वापस लिए जिनमें हरसूद विधानसभा क्षेत्र से 2, मांधाता विधानसभा क्षेत्र से 4, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र से 2 एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्र से 1 शामिल है। इस तरह कुल 9 अभ्यार्थियों ने अपने नाम वापस लिए।

No comments:

Post a Comment