खण्डवा में टीकाकरण केन्द्र पर महिलाओं को दिलाई मतदान की शपथ
खण्डवा 13 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान मंे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम खण्डवा शहरी क्षेत्र के जुम्मन नगर खानषाहवली में टीकाकरण केन्द्र पर महिलाओं को आगामी 28 नवम्बर को मतदान करने की शपथ दिलाई। खण्डवा बस स्टेण्ड पर नागरिकों को बलून के माध्यम से आगामी 28 नवम्बर को मतदान करने के लिए अपील की जा रही है। इसके अलावा सुरजकुंड की महिलाओं ने छठ पर्व पर सार्थक व नैतिक मतदान करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment