Tuesday, 13 November 2018

3.06 बल्क लीटर देषी, 25 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिर तथा 355 लहान कि.ग्रा. जप्त

3.06 बल्क लीटर देषी, 25 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिर तथा 355 लहान कि.ग्रा. जप्त

खण्डवा 13 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के आदेशानुसार खंडवा जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मदिरा के अवैध अड्डों पर आबकारी विभाग की वृत्त प्रभारियों की टीमो द्वारा अलग अलग स्थानो पर कार्यवाहीं की गई, जिसमें कुल 25 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 3.06 बल्क लीटर देशी मदिरा, 355 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 20100 रू. है। कुल 6 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

अपील - ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो‘‘

No comments:

Post a Comment