Thursday, 6 September 2018

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण 

खण्डवा 6 सितम्बर, 2018 - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को जनपद पंचायत तिराहे पर नगर निगम द्वारा तैयार उद्यान का लोकार्पण किया। उन्होंने इस उद्यान में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस दौरान सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व श्रीमती योगिता बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर श्री सुभाष कोठारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा हरसूद रोड पर जनपद पंचायत तिराहे के पास लगभग 21 लाख रू. लागत से दीनदयाल उद्यान की स्थापना की गई है। यह पार्क राजस्थानी पेटर्न पर उदयपुर राजस्थान के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है। नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी ने बताया कि उद्यान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की लगभग 3 क्विंटल वजन की अष्ट धातु की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है, जो कि ग्वालियर के मूर्तिकार द्वारा तैयार की गई है। 

No comments:

Post a Comment