Thursday, 6 September 2018

नागचून में अटल सरोवर उद्यान का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया लोकार्पण

नागचून में अटल सरोवर उद्यान का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया लोकार्पण
नागचून में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी


खण्डवा 6 सितम्बर, 2018 - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को नागचून तालाब के पास स्थित अटल सरोवर उद्यान के विस्तारित स्वरूप का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर उद्यान व नागचून तालाब का अवलोकन भी किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी तनावपूर्ण जिंदगी में सुकून भरे पल बिताने के लिए अटल सरोवर जैसे पर्यटन स्थल होना अतिआवष्यक है। उन्होंने कहा कि नागचून स्थित अटल सरोवर अत्यंत ही रमणीक स्थल है, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से इस उद्यान का नामकरण होने से इस स्थान का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अटल सरोवर उद्यान में स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी। 
          उल्लेखनीय है कि नगर निगम व एनएचडीसी के संयुक्त प्रयास से 13.50 एकड़ क्षेत्र में अटल सरोवर उद्यान स्थापित किया गया है, जिसकी लागत लगभग 3.50 करोड़ रू. है। इस उद्यान का पूरा पाॅवर सिस्टम सौर उर्जा पर आधारित है। इस दौरान सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, महापौर श्री सुभाष कोठारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि पार्षदगण व अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment