AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 17 September 2018

वन स्टाॅप सेंटर के लिए सेवा प्रदाता संस्थाओं के लिए आवेदन आमंत्रित

वन स्टाॅप सेंटर के लिए सेवा प्रदाता संस्थाओं के लिए आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 17 सितम्बर, 2018 - हिंसा से पीडित महिलाओं एवं बालिकाओं के संरक्षण तथा पुनर्वास हेतु खंडवा जिले में सचालित वन स्टाॅप सेन्टर के सुचारू संचालन हेतु आउटसोर्स से सेवा प्रदाता संस्थाओं की नियुक्ति की जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री संजय भारद्वाज ने बताया कि केस वर्कर महिला व पुरूष,  भृत्य , केयर टेकर व सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि केस वर्कर महिलाओं के लिए मास्टर इन सोषल वर्कर एम.एस.डब्ल्यू , विधि स्नातक, शासकीय या अषासकीय संस्थाओं में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा पर कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा स्थानीय निवास होना आवष्यक है। इसके अलावा केस वर्कर महिला एवं पुरूष के लिए स्नातक एवं  कम्प्यूटर या आई.टी.आई में डिप्लोमा धारी, डाटा मैनेजमेंट प्रोसेस, डाक्यूमेंटषन, वेब आधारित रिपोर्टिग फारमेट, एवं विडियों कांफेसिंग के क्षेत्र में राज्य या अषासकीय या आईटी आधारित संस्था में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव तथा स्थानीय निवास होना आवष्यक है। उन्होंने बताया कि हेल्पर या भृत्य के लिए अकुशल-कलेक्टर दर से दैनिक वेतन भोगी के रूप में नियुक्त किया जायेगा। इसके अलावा केयर टेकर व सिक्योरिटी गार्ड के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए है। 
कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री संजय भारद्वाज ने बताया कि एजेन्सी का सेवा प्रदाता सेवाकर श्रम विभाग में पंजीयन होना चाहिए, आयकर, पेन नम्बर, मय रिटर्न की प्रति, ई.पी.एफ. के पंजीयन की प्रति, ई.एस.एफ. के पंजीयन की प्रति होना आवष्यक है। इसी प्रकार प्राईवेट सुरक्षा एक्ट 2005 के तहत पंजीयन की प्रति, अद्यमन सर्विस टेक्स नम्बर मय रिटर्न की प्रति, घोषणा पत्र 100 के स्टाम्प पर एजेन्सी को किसी भी शासकीय या अषासकीय विभाग द्वारा ब्लेक लिस्टेड नही किया है और न ही एजेन्सी के विरूद्ध कोई अवैधानिक प्रकरण विचाराधीन है। साथ ही एजेन्सी के कार्यालय में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से रिष्तेदारी नही है। इच्छुक अभ्यार्थी एजेन्सी की चयन संबंधी शर्तें एवं आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत परिसर,सिविल लाईन खण्डवा से जारी होने की दिनांक से 10 दिवस में प्राप्त कर आवेदन करें एवं विज्ञाप्ति प्रकाषन के 10 दिवस में जमा करें।

No comments:

Post a Comment