विधानसभा निर्वाचन के लिए स्थैतिक निगरानी दल गठित
खण्डवा 4 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढपाले ने बताया कि स्थैतिक निगरानी दल मुख्य मार्गो तथा जिले एवं राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनायेंगी और अपने क्षेत्र में अवैध शराब एवं संदेहास्पद वस्तुओं इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी और सभी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करेंगी जिसकी डी.वी.डी. संबंधित लेखा दल को उपलब्ध करायेंगी। यह टीम निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान की समाप्ति तक कार्य करेंगी। स्थैतिक निगरानी दल प्रतिदिन की गई कार्यवाही को निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे।
जारी आदेष में स्थैतिक निगरानी टीम में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 टीमे आयोजित की गई है। इन सभी दलों में 3-3 पुलिस कर्मी व 1-1 वीडियोग्राफर भी शामिल रहेंगे। मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित 3 दलों का नेतृत्व वनमण्डल सामान्य पुनासा के उप वनक्षेत्रपाल श्री अनिल सरमंडल, उप वनक्षेत्रपाल श्री रणजीत जमरे, नायब तहसीलदार श्री उदय मण्डलोई करेंगे। इसके अलावा हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित 3 दलों का नेतृत्व श्री ओमप्रकाष मरकाम एवं नायब तहसीलदार श्रीमती अनामिका सिंह व वनक्षेत्रपाल खालवा श्री कुलदीप राजोदिया, करेंगे। इसी प्रकार खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित 3 दलों का नेतृत्व वनक्षेत्रपाल खण्डवा श्री किषोर दषोरे, मंडी निरीक्षक श्री हरेसिंह सोलंकी एवं नायब तहसीलदार श्री वीरेन्द्र कुमार सेनानी करेंगे। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित 3 दलों का नेतृत्व वनक्षेत्रपाल मंडी निरीक्षक श्री तेजराम सुरागे , वनक्षेत्रपाल श्री अजय सागर व नायब तहसीलदार श्री राम पगारे करेंगे।
No comments:
Post a Comment