Tuesday, 4 September 2018

विधानसभा निर्वाचन के लिए व्यय की माॅनिटरिंग के लिए दल गठित

विधानसभा निर्वाचन के लिए व्यय की माॅनिटरिंग के लिए दल गठित

खण्डवा 4 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए लेखा अधिकारियों की टीम गठित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढपाले ने बताया कि गठित टीम में मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए आईटीआई मूंदी के लेखापाल श्री एस.आर. झोपे व एनव्हीडीए पुनासा के सहायक ग्रेड-2 श्री अमृतलाल रायकवार को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत खालवा के लेखापाल श्री शैलेष पाराषर व कृषि विभाग हरसूद के सहायक ग्रेड-2 श्री संतोष कुमार शर्मा को, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्यालय षिक्षा विभाग के लेखापाल श्री दिलीप कुमुद एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खण्डवा के सहायक गे्रड-2 श्री माधवराव फडनवीस को तथा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए षिक्षा विभाग  के लेखापाल श्री दिवाकर उपाध्याय एवं नगर पंचायत पंधाना के सहायक ग्रेड-2 श्री नरेन्द्र सिंह परिहार को शामिल किया गया है। यह लेखा टीम  प्रत्येक अभ्यर्थी के छाया प्रेषण रजिस्टर और साक्ष्यों के फोल्डर के रखरखाव के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्षन में कार्य करेंगे। यह लेखा टीम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्षन में उनके द्वारा दिए गए निर्देषों का पालन करते हुए अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करेंगे।

No comments:

Post a Comment