AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 19 August 2018

सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय प्रकोष्ठ गठित

विधानसभा निर्वाचन - 2018

सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय प्रकोष्ठ गठित  

खण्डवा 19 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन के दौरान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने जिला स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जारी आदेष अनुसार इस प्रकोष्ठ में सामान्य वन मण्डल के साथ साथ उत्पादन, सामाजिक वानिकी, कावेरी क्षतिपूर्ति, वनीकरण एवं कार्य आयोजन मण्डल के वन मण्डल अधिकारी शामिल किए गए है। साथ ही इस प्रकोष्ठ में आयुक्त नगर निगम व सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला प्रबंधक बीएसएनएल, जिला षिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, अधीक्षक यंत्री विद्युत कम्पनी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी भवन एवं पथ अनुविभाग, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी शामिल किए गए है। सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की सम्पत्ति के विरूपण होने की स्थिति में तुरंत सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अनुसार कार्यवाही करायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए है कि सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही के लिए श्रमिकों की गेंग गठित की जायें तथा गेंग को परिवहन के लिए अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाये, ताकि जो कि विरूपण की सूचना मिलते ही यह गेंग तुरंत अपना कार्य कर सके। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण होने की षिकायत मिलने पर उसकी वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देष दिए है। 

No comments:

Post a Comment