AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 19 August 2018

ओंकारेष्वर, सिंगाजी मेले व ईदगाह परिसर में भी होंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

विधानसभा निर्वाचन - 2018

ओंकारेष्वर, सिंगाजी मेले व ईदगाह परिसर में भी होंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 

खण्डवा 19 अगस्त, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाता जागरूकता तथा वीवीपैट मषीन संचालन की जानकारी नागरिकों को दी जा रही है। इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी को निर्देष दिए है कि सिंगाजी व ओंकारेष्वर में आयोजित मेले तथा ईदज्जुहा के अवसर पर ईदगाह परिसर में वीवीपैट मषीन, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन संचालन की जानकारी नागरिकों को दी जाये तथा मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स व बेनर लगवायें जायें तथा इसके लिए मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी भी लगाई जाये जो कि वहां नागरिकों को आवष्यक जानकारी दे सकें।

No comments:

Post a Comment