Thursday, 5 July 2018

दिल्ली के डाॅ. खरे ने कलेक्टर को वीडियों लेक्चर्स की हार्ड डिस्क भेंट की

दिल्ली के डाॅ. खरे ने कलेक्टर को वीडियों लेक्चर्स की हार्ड डिस्क भेंट की
अब ‘ज्ञान सेतु‘ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे विद्यार्थी

खण्डवा 5 जुलाई, 2018 - भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी डाॅ. राजन खरे जो कि वर्तमान में नई दिल्ली में आईआईटी व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग संचालित करते है, उन्होंने गुरूवार शाम को कलेक्ट्रेट आकर कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले को अपनी कोचिंग के वीडियो लेक्चर्स की हार्ड डिस्क भेंट की। उन्होंने कहा कि इसकी साॅफ्टकापी कराकर स्कूलों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। 
 कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान बताया कि डाॅ. राजन खरे की नई दिल्ली मंे संचालित राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग से हर वर्ष अनेकों विद्यार्थी आईआईटी व नीट की परीक्षा में बड़ी संख्या मंे चयनित होते है। डाॅ. खरे ने खण्डवा जिले के स्कूली विद्यार्थियों को जो वीडियो लेक्चर्स की हार्ड डिस्क प्रदान की है उसका लाभ पूरे जिले के सभी सरकारी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को मिल सकेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने प्राप्त हार्ड डिस्क तत्काल जिला षिक्षा अधिकारी को देकर निर्देष दिए कि इसकी काॅपी कराकर सभी सरकारी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों तक पहुंचाये ताकि वहां के विद्यार्थी लाभान्वित हो सके।

No comments:

Post a Comment