राजस्व षिविरों में ग्रामीणों के आवेदनों का अधिकाधिक निराकरण करें
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए निर्देष
खण्डवा 5 जुलाई, 2018 - राजस्व विभाग संबंधी लंबित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाये, इन आवेदनों के निराकरण के लिए अब जिले की सभी तहसीलों में राजस्व समस्या निवारण षिविर आयोजित किए जा रहे हंै। इन षिविरों की तारीख व स्थान का पहले से प्रचार प्रसार किया जाये ताकि ग्रामीणों को उनकी जानकारी रहे और अधिक से अधिक लोगों के आवेदनों का निराकरण इन षिविरों में हो सके। यह निर्देष कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर व सभी एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को गांव गांव का सर्वे कराकर पट्टे प्राप्त करने के पात्र आवेदकों को चिन्हित कर उन्हें शीघ्रता से आवासीय पट्टे दिलाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कक्षा 1 में इस वर्ष प्रवेष लेने वाले बच्चों की जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विषेष अभियान प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा कर अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करते रहने तथा अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने गत 5 वर्षो में मृत व्यक्तियों के लंबित फौती नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू अर्जन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के लिए कहा तथा सभी राजस्व अधिकारियों को आरसीएमएस साॅफ्टवेयर का अधिकतम उपयोग करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अतिक्रमण जब प्रारंभ हो तभी उसे रोक दिया जाये।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के रिक्त पदों को तत्काल भरवाएं जायें। उन्होंने सभी राजस्व कार्यालयों को साफ सुथरा रखने के लिए भी कहा। बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसेवा केन्द्रों के अलावा यदि कोई व्यक्ति राजस्व कार्यालय में आवेदन देता है तो उसका निराकरण भी प्राथमिकता से किया जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि भूमि आंवटन के मामलों में संबंधित नस्ती में आवंटित की जाने वाली भूमि की अक्षांष व देषांतर की जानकारी तथा गूगल मेप की प्रतिलिपि भी प्रस्तुत की जाये ताकि भूमि आवंटन में आसानी रहे।
No comments:
Post a Comment