संबल योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर मजदूरों को लाभान्वित करें
वीडियो कांफें्रस में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने दिए निर्देष
खण्डवा 2 जुलाई, 2018 - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने सोमवार शाम को आयोजित वीडियो कांफे्रंस मंे मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र लोगों का पंजीयन कराने तथा पंजीबद्ध पात्र श्रमिक को योजना के प्रावधानों के तहत मदद दिलाने के निर्देष दिए। उन्होंने इस दौरान प्रदेष के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना के तहत छूट गए श्रमिकों का पंजीयन कराने के लिए फिर से विषेष पंजीयन षिविर आयोजित करें और कोषिष करे कि कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीयन से न छूटे। श्री चैहान ने इस दौरान कम पंजीयन वाले जिलों के कलेक्टर्स के प्रति नाराजगी प्रकट की। वीडियो कांफे्रंस के दौरान संबल योजना के तहत लाभान्वित असंगठित श्रमिकों की समीक्षा भी मुख्यमंत्री श्री चैहान ने की। खण्डवा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फे्रंसिंग कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले , पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन व वनसंरक्षक श्री एस.के. सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment