स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह 4 व 5 जुलाई को खालवा क्षेत्र का दौरा करेंगे
खण्डवा 3 जुलाई, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह 4 जुलाई को ग्राम कोटवारिया, आड़ाखेड़ा व सुंदरदेव ग्राम में तेंदुपत्ता संग्रहक कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 5 जुलाई को आवलिया, दावनिया, व आवल्या रोषनी का दौरा कर वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह 4 जुलाई को प्रातः 10 बजे खण्डवा से कोटवारिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11ः30 बजे कोटवारिया वनग्राम रेस्ट हाउस आयेंगे तथा ग्राम कोटवारिया में चुनाखाल, खारीमाल, आषापुर, ढकोची, मौजवाड़ी व करवानी के तेंदूपत्ता संग्रहकों को साड़ी, चरण पादुका व कुप्पी का वितरण करेंगे तथा जनभागीदारी योजना से सिरालिया परकोलेषन टेंक का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद डाॅ. शाह दोपहर 1ः30 बजे कोटवारिया से आड़ाखेड़ा के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2ः30 बजे आड़ाखेड़ा पहुंचकर सांवलीधड़, कुम्हारखेड़ा, रिछडीखेड़ा के तेंदूपत्ता संग्रहकों को साड़ी, चरण पादुका व कुप्पी का वितरण करेंगे और अपरान्ह 3ः30 बजे आड़ाखेड़ा से सुंदरदेव के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे सुंदरदेव में बुटी, धामा, सुहागी, गोगईपुर, गुलाईमाल के तेंदूपत्ता संग्रहकों को साड़ी, चरण पादुका व कुप्पी का वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम सुंदरदेव में ही करेंगे।
इसके बाद मंत्री डाॅ. शाह अगले दिन 5 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे सुंदरदेव से आवलिया के लिए प्रस्थान करेंगे एवं प्रातः 11 बजे आवलिया नागोतार में आयोजित कार्यक्रम में आवलिया, कुटबी, सोनपुरा, झारीखेड़ा, नागोतार के तेंदूपत्ता संग्रहकों को साड़ी, चरण पादुका व कुप्पी का वितरण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1ः30 बजे सुंदरदेव से ग्राम दावनिया के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2ः30 बजे दावनिया ग्राम पंचायत दिदम्दा आयेंगे आयेंगे एवं गुलाई वनग्राम, चकाकरा, ढिमारिया, दावनिया, दिदम्दा, बकार्जुन एवं झिरपा के तेंदूपत्ता संग्रहकों को साड़ी, चरण पादुका व कुप्पी का वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं जनभागीदारी योजना से झिरपा परकोलेषन टेंक का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मंत्री डाॅ. शाह अपरान्ह 5 बजे दावनिया से आवल्या रोषनी के लिए प्रस्थान कर सायं 7 बजे आवलिया रोषनी आयेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
No comments:
Post a Comment