Sunday, 3 June 2018

कृषि उपज मंडिय¨ं में किसान¨ं के लिये है रियायती दर पर भ¨जन थाली की सुविधा

कृषि उपज मंडिय¨ं में किसान¨ं के लिये है रियायती दर पर भ¨जन थाली की सुविधा

खण्डवा 3 जून, 2018 - प्रदेश की कृषि उपज मंडिय¨ं में फसल बेचने आने वाले किसान¨ं क¨ 5 रुपये की न्यूनतम दर पर भ¨जन थाली उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य कृषि विपणन ब¨र्ड द्वारा इसके लिये मंडिय¨ं क¨ अनुदान राशि जारी की गई है। किसान¨ं की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडिय¨ं में किसान विश्राम भवन भी बनवाये गये हैं। मंडी परिसर¨ं में वाॅटर कूलर जैसे बुनियादी सुविधायें भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण य¨जना
राज्य कृषि विपणन ब¨र्ड द्वारा किसान¨ं की सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण य¨जना लागू की गई है। इस य¨जना में किसान की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु ह¨ने। अपंगता ह¨ने पर प्रभावित किसान क¨ मंडी निधि से अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। अब तक 3 हजार 332 प्रभावित किसान¨ं क¨ 30 कर¨ड़ रुपये की राशि अनुदान स्वरूप उपलब्ध करवाई गई है। 
कृषि विपणन पुरस्कार
कृषि उपज मंडिय¨ं में किसान¨ं क¨ अपनी उपज बेचने के लिए प्र¨त्साहित करने के मकसद से राज्य कृषि विपणन ब¨र्ड द्वारा कृषि विपणन पुरस्कार य¨जना संचालित की जा रही है। पिछले 4 वषर्¨ में लकी ड्रा से विजेता एक हजार 713 किसान¨ं क¨ करीब 5 कर¨ड़ रुपये के पुरस्कार वितरित किये गये हैं। हर वर्ष प्रत्येक कृषि उपज मंडी में द¨ बार नर्मदा जयंती अ©र बलराम जयंती पर ड्रा निकाले जा रहे हैं। श्कश् श्रेणी की मंडी में विजेता किसान क¨ 35 हार्स पाॅवर का ट्रैक्टर इनाम स्वरूप दिया गया है। इसके अलावा किसान¨ं क¨ कृषि यंत्र अ©र नगद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी गई है।

No comments:

Post a Comment