गत 24 घंटांे में पुनासा में 20 व हरसूद में 1 मि.मी. हुई वर्षा
खण्डवा 3 जून, 2018 - गत 24 घंटो में जिले में औसतन 4.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। खण्डवा पंधाना व खालवा के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि गत 24 घंटो में पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में कुल 20 मि.मी. व हरसूद में 1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment