Tuesday, 15 May 2018

जिले के प्रभारी मंत्री श्री जैन 4 दिवसीय प्रवास पर 17 को खण्डवा आयेंगे

जिले के प्रभारी मंत्री श्री जैन 4 दिवसीय प्रवास पर 17 को खण्डवा आयेंगे

खण्डवा 15 मई, 2018 -  प्रदेष के उर्जा विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 17 मई को खण्डवा आयेंगे तथा 18 मई को गौरीकुंज सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र वितरण करेंगे एवं 20 मई को रात्रि में उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री जैन 17 मई को रात्रि 8ः15 बजे खण्डवा सर्किट हाउस आयंेगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री जैन अगले दिन 18 मई को प्रातः 11 बजे ग्राम रोहणी में 33/11 के.व्ही. के विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे खण्डवा सराफा बाजार में कार्यकर्ताओं से भेंट कर सायं 4 बजे लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मंत्री श्री जैन सायं 5 बजे गणेष गौषाला चैराहा पर नवनिर्मित बस स्टेण्ड का लोकार्पण कर सायं 6 बजे गणेष तलाई खण्डवा में प्रधानमंत्री आवास के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
प्रभारी मंत्री श्री जैन 19 मई को प्रातः 10 बजे पुलिस लाईन खण्डवा में आधुनिक आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण कर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस प्रस्थान करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री जैन दोपहर 1 बजे खालवा विकासखण्ड के ग्राम मोहनियाखेडा में नवनिर्मित 132 के.व्ही. में विद्युत उपकेन्द्र सिंगोट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं दोपहर 3 बजे ग्राम कोटवारिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर सायं 5ः30 बजे कोटवारिया से प्रस्थान कर सायं 7 बजे खण्डवा सर्किट हाउस आकर रात्रि विश्राम करेंगे। 
प्रभारी मंत्री श्री जैन 20 मई को प्रातः 11 बजे ग्राम सलाई में नवीन हाई स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हांेगे एवं दोपहर 12ः30 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री जैन दोपहर 2 बजे ग्राम काकरिया में नवीन हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन कर सायं 5 बजे ग्राम देषगांव में मांगलिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री जैन सायं 6 बजे ग्राम डुल्हार में मांगलिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर सायं 7 बजे ग्राम डुल्हार से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment