राजस्व मंत्री श्री गुप्ता 18 मई को खण्डवा आयेंगे
खण्डवा 15 मई, 2018 - प्रदेष के राजस्व, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग मंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता 18 मई को ओंकारेष्वर आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर 21 मई को सुबह खण्डवा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री श्री गुप्ता 18 मई को सायं 4ः55 बजे भोपाल से प्रस्थान कर खण्डवा आयेंगे तथा रात्रि 9ः40 बजे खण्डवा से ओंकारेष्वर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 11ः15 बजे ओंकारेष्वर के एनएचडीसी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री गुप्ता अगले दिन 19 मई को सैलानी टापू व ओंकारेष्वर में स्थानीय कार्यक्रमों मंे भाग लेंगे। मंत्री श्री गुप्ता 20 मई को रात्रि 9ः30 बजे सैलानी टापू से खण्डवा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे खण्डवा सर्किट हाउस आयेंगे। इसके बाद 21 मई को प्रातः 5 बजे खण्डवा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment