Tuesday, 6 February 2018

लिपिक श्री गुरू निलंबित

लिपिक श्री गुरू निलंबित

खण्डवा 6 फरवरी, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने कलेक्ट्रेट के लिपिक श्री अरूण कुमार गुरू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेष जारी किए है। उन्होंने बताया कि श्री गुरू के विरूद्ध अनियमितताओं संबंधी अनेकों षिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके आधार पर ये कार्यवाही की गई। 

No comments:

Post a Comment