Tuesday, 6 February 2018

निमाड़ एजूकेषनल सोसायटी की लीज का नवीनीकरण निरस्त

निमाड़ एजूकेषनल सोसायटी की लीज का नवीनीकरण निरस्त
कलेक्टर श्री सिंह ने जारी किया आदेष

खण्डवा 6 फरवरी, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने खण्डवा की दि निमाड़ एजूकेषनल सोसायटी द्वारा पट्टे की शर्तो का उल्लंघन किए जाने पर लीज का नवीनीकरण निरस्त कर दिया है। जारी आदेष में उल्लेख किया गया है कि सोसायटी द्वारा बिना अनुमति के सुभाष हाई स्कूल , अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल तथा पूनमचंद गुप्ता कॉलेज, सुन्दर बाई गुप्ता कन्या शाला के भवनों का निर्माण कार्य किया गया है, जिससे कि लीज की शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन प्रदर्षित होता है, इस कारण से लीज का नवीनीकरण निरस्त किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लीज के निरस्तीकरण के लिए राजस्व विभाग मध्यप्रदेष शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया हैं। 

No comments:

Post a Comment