AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 January 2017

शासन की प्राथमिकता के अनुसार करें कार्य - सीईओ जिला पंचायत

शासन की प्राथमिकता के अनुसार करें कार्य - सीईओ जिला पंचायत 

खण्डवा 06 जनवरी 2017 -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ वरदमूर्ति मिश्र द्वारा 06 जनवरी को समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो, सहायक यंत्री व उपयंत्री की बैठक आयोजित कर विभाग अंतर्गत शासन की प्राथमिकताओं से अवगत कराया गया एवं विभिन्न योजनाओं में किये जाने वाले कार्यो में लक्ष्य निर्धारित किये गये। मनरेगा योजनांतर्गत निर्देश दिये गये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में शांतीधाम, खेल मैदान, पंचायत भवन, तालाब, सी.सी रोड अनिवार्य रूप से बनाये जाये, प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत में कम से कम 50 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये, आदिवासी परिवारों को योजना अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार सुनिश्चित कराया जाये, शतप्रतिशत जॉब कार्डो का वेरिफिकेशन 3 दिवस में करा लिया जाये। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशो की जानकारी देते हुये कहा गया कि हड़ताल पर होने के कारण सचिवों का प्रभार रोजगार सहायकों एवं सरपंच का प्रभार उपसरपंचो को दिया जाये एवं इनके खातो को बैंको में सत्यापित कराया जाये। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निलंबित सचिवांे, रोजगार सहायक व सचिवों के रिक्त पदो, बन्द नल जल योजनाओं एवं उनके लंबित विघुत देयकांे, ग्राम पंचायतो में विघुत उपलब्धता की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। खुले में शौच मुक्त हो चुके गांव में पंच परमेश्वर योजना के नये निर्देश अनुसार डीपीआर तैयार करने, ग्राम पंचायतों में केशलेस ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया को सुचारू करने एवं हितग्राही मूलक योजनाओं, पेंशन योजनाओं के हितग्राहियो को समय-सीमा में लाभ देने के निर्देश भी दिये गये। 

No comments:

Post a Comment