AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 January 2017

एक दिवसीय कृषि अधिकारियों का प्रषिक्षण सम्पन्न

एक दिवसीय कृषि अधिकारियों का प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 6 जनवरी, 2017 - कृषि विज्ञान केन्द्र खण्डवा द्वारा केन्द्र पर एक दिवसीय कृषि अधिकारियों हेतु प्रषिक्षण ‘‘रबी फसलों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण एवं उनका नियन्त्रण विषय पर आयोजित किया गया, जिसमें जिले के कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक एवं प्रषिक्षण प्रभारी डॉ. व्हाय.के. शुक्ला ने प्रोजेक्टर के माध्यम से रबी की प्रमुख फसलों जैसे गेहॅंू, चना , प्याज, अरबी आदि फसलों पर पोषक तत्वों की कमी से उत्पन्न लक्षणों को दिखाया एवं उनके नियन्त्रण के उपाय भी बताये। प्रषिक्षण में मृदा परीक्षण के परिणामों के आधार पर उर्वरक अनुषंसायें एवं खड़ी फसल में उर्वरकों के पर्णीय छिड़काव विषय पर विस्तार से बताया गया। प्रषिक्षण के दौरान छैगांवमाखन के उन्नतषील कृषक श्री लाड़ जी भी अपने खेतों से गेंहॅंू के पीले पौधे लेकर केन्द्र पर उपस्थित हुये जिसका समाधान भी मौके पर उपस्थित वैज्ञानिकों ने किया। केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.के.वाणी ने प्रषिक्षण को कृषि विस्तार अधिकारियों के लिये समय की आवष्यकता एवं लाभकारी बताया। प्रषिक्षण के अन्त में प्रषिक्षणार्थियों से उनके कार्यक्षेत्र में पोषक तत्वों से संबंधित समस्याएं भी पूछी गई एवं उनका समाधान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किया। 

No comments:

Post a Comment