Monday, 9 January 2017

नर्मदा सेवायात्रा प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

नर्मदा सेवायात्रा प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
नमामि देवि नर्मदे यात्रा में शामिल होने हेतु घर-घर पीले चावल दिये जायें - श्री जोषी

खण्डवा  9 जनवरी, 2017 -  आगामी 31 जनवरी से 10 फरवरी 2017 के मध्य जिले में आयोजित होने वाली नमामि देवि नर्मदे यात्रा से संबंधित तैयारियो की समीक्षा सोमवार को श्री संतोष जोशी उपाध्यक्ष राज्य गौ पालन एवं पषुधन संवर्धन बोर्ड एवं नर्मदा यात्रा के जिला प्रभारी द्वारा की गई। ज्ञात हो कि यात्रा के दौरान प्रत्येक दिवस की यात्रा के लिये विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपें गये है। साथ ही प्रत्येक दिवस विभिन्न विभागांे की गतिविधियां भी संपादित की जाना है अतः श्री जोशी द्वारा समीक्षा की गई कि किस अधिकारी द्वारा उसको आवंटित यात्रा दिवस पर किन-किन गतिविधियों का सम्पादन किया जायेगा। 
बैठक के दौरान श्री जोषी द्वारा सीधे शब्दों में अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुये कहा गया कि यात्रा के प्रारम्भ होने व समाप्त होने के उपरांत ग्राम पंचायतों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखी जाये। जिन स्थलों पर पौधारोपण किया जाना है वहां पूर्व से व्यवस्थाएं हो प्रत्येक गांव में छायादार मंच हो, ग्रामीणों की यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो। इस हेतु घर-घर जाकर पीले चावल दिये जाये। प्रचार प्रसार के लिए नारे आदि लिखें जावे। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाये। चाय, पानी हेतु प्लास्टिक के डिस्पोजल का उपयोग न किया जावे। पूरे यात्रा मार्ग में स्वच्छता, शिक्षा, सुपोषण, नशामुक्ति आदि का प्रचार प्रसार किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वरद मूर्ति मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये कि यात्रा पथ में जहां छायादार वृक्ष हो वहां पर्याप्त सफाई व्यवस्था करा दी जाये जिससे यात्रा के दौरान लोग वहां विश्राम कर सकें। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियांे द्वारा बताया गया कि उनको सौंपे गये यात्रा दिवस पर वे किन गतिविधियो को संपादित करेंगे। यात्रा दल के विश्राम, भोजन, रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं की जानकारी देने के साथ-साथ यात्रा दिवस पर आयोजित होने वाली विभागीय गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी भी विभिन्न अधिकारियों द्वारा दी गई। 

No comments:

Post a Comment